After Mayank Agarwal and Prithvi Shaw failed to deliver at the top of the order, Shubman Gill got his chance in the second Test against Australia at the Melbourne Cricket Ground. And he hasn’t flattered to deceive by any stretch of the imagination.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी मैच ब्रिसबेन में जारी है। दोनों टीमों के बीच यह मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां टेस्ट के आखिरी दिन अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। खेल में खिलाड़ियों के अपने टोटके होते हैं. क्रिकेट में कई स्टार खिलाड़ियों पर उनका टोटका हावी रहा है. कमाल की बात ये है कि इसका फायदा भी खिलाड़ियों को पहुंचा है.
#ShubmanGill #SteveWaugh #RedHandkerchief